देवघर, मई 27 -- देवघर, प्रतिनिधि। सोमवार को सदर अस्पताल के सभागार में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पैनल में शामिल जिले के सभी सरकारी एवं निजी अस्पतालों के आयुष्मान मित्रों को हॉस्पिटल इंपैनलमेंट मॉड्यूल (एचईएम) 2.0 सॉफ्टवेयर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में एम्स देवघर के आयुष्मान मित्रों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी ने की। मौके पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. प्रभात रंजन, आयुष्मान भारत योजना के नोडल पदाधिकारी डॉ. शरद कुमार, डीपीसी कुमार मृगेंद्र एवं डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर अमन अली सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी एवं तकनीकी प्रतिनिधि उपस्थित रहे। एचईएम 2.0 के जरिए अस्पतालों की होगी समग्र डिजिटल प्रोफाइलिंग: प्रशिक्षण सत्र के दौरान आयुष्मान मित्रों को विस्तारपूर्वक बताया गय...