छपरा, जून 11 -- निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध करने में राज्य में दूसरे स्थान पर सारण इस वित्तीय वर्ष में सारण सबसे अधिक मरीजों का हुआ आयुष्मान के तहत इलाज छपरा, हमारे संवाददाता। आयुष्मान भारत के अंतर्गत राज्यस्तरीय रैंकिंग में सारण जिले ने पहला स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि के लिए जिले को 80.9 प्रतिशत अंक मिले हैं। इस रैंकिंग में कई मापदंड शामिल थे, जिनमें आयुष्मान कार्ड निर्माण, लाभार्थियों की पहचान, उपचार संख्या, निजी अस्पतालों की सूचीबद्धता और फॉलोअप सेवाएं प्रमुख थीं। इन सभी में सारण का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा। निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध करने में भी अव्वल निजी अस्पतालों को आयुष्मान योजना में सूचीबद्ध कराने के मामले में भी सारण ने बेहतर प्रदर्शन किया है। इस वर्ष चार नए निजी अस्पतालों को इस योजना से जोड़ा गया है। सूचीबद्धता के मामले में पट...