सीतामढ़ी, अगस्त 1 -- शिवहर। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं वय वंदना योजना के तहत जिले के छूटे हुए तीन पंचायतों को योजना में शामिल कर लिया गया है। छूटे हुए पंचायतों के योग्य लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 9 अगस्त तक संबंधित क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस संबंध में डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने संबंधित शिवहर एवं पिपराही प्रखंडों के बीडीओ एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को पत्र भेज कर इस संवंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। उन्होंने पत्र में कहा है कि जिले के शिवहर प्रखंड के दो पंचायतो यथा मिर्जापुर धोबाही एवं मथुरापुर कहतरवा तथा पिपराही प्रखंड के मेसौढा पंचायत का नाम आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं वय वंदना योजना के तहत आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए पोर्टल पर अप टू डेट कर दिया गया है। अब उक्त ...