बांका, नवम्बर 19 -- बांका, नगर प्रतिनिधि -: बांका जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में भारत सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन हेतु कार्यशाला सह बैठक का आयोजन सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में किया गया। जिसकी अध्यक्षता बीडीसीडीए अध्यक्ष व सचिव ने किया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य दवा व्यवसाईयों के एबीडीएम में पंजीकरण हेतु प्रशिक्षण प्रदान करना था। साथ ही नवंबर के अंतिम सप्ताह तक में जिले के अधिकांश दवा दुकानों को हेल्थ फैसिलिटी रजिस्ट्री के माध्यम से पंजीकृत करने का लक्ष्य है। इस बैठक में विभिन्न प्रखंडों से आए केमिस्टों ने शिरकत किया। जबकि जिले के सहायक औषधि नियंत्रक रविंद्र मोहन एवं औषधि निरीक्षक शिव शंकर जी ने कार्यशाला में आए केमिस्टों को एबीडीएम के लक्ष्य कोपूरा करने पर जोर देते हुए पूरा करने पर जोर देते हुए ...