छपरा, दिसम्बर 10 -- मढ़ौरा। एक संवाददाता स्वास्थ्य सेवाओं को डिजिटल एवं अधिक पारदर्शी बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन से अब दवा दुकानदारों को भी जोड़ा जा रहा है। इसी क्रम में छपरा के सहायक औषधि नियंत्रक विश्वजीत दास गुप्ता ने मंगलवार को मढ़ौरा में दवा दुकानदारों के साथ बैठक कर विस्तृत जानकारी दी। एडीसी दास गुप्ता ने बताया कि मिशन से दवा विक्रेताओं के जुड़ने से एक व्यापक और मजबूत डिजिटल स्वास्थ्य डेटाबेस तैयार होगा, जिसके माध्यम से यह जानकारी उपलब्ध रहेगी कि मरीज ने कहाँ इलाज कराया और किस दवा दुकान से दवा प्राप्त की। इससे मरीजों की चिकित्सा से संबंधित जानकारी एकीकृत रूप से उपलब्ध होगी और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में वृद्धि होगी। बैठक के दौरान एडीसी ने उपस्थित रजिस्टर्ड दवा दुकानदारों का ऑन-स्पॉट रजिस्ट्रे...