धनबाद, दिसम्बर 17 -- धनबाद, संवाददाता आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर मंगलवार को मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। इसका उद्देश्य जिले के सरकारी एवं निजी स्वास्थ्य संस्थानों को डिजिटल स्वास्थ्य प्रणाली से जोड़ना तथा मरीजों के उपचार से संबंधित सूचनाओं को सुरक्षित और सुव्यवस्थित रूप से संधारित करना था। शिविर में रांची से आए आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अधिकारियों ने प्रतिभागियों को एबीडीएम के विभिन्न पहलुओं की विस्तार से जानकारी दी। बताया कि एबीडीएम के तहत प्रत्येक मरीज का डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा। इससे भविष्य में कहीं भी इलाज कराने पर मरीज का पूरा मेडिकल इतिहास डॉक्टरों को आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। इससे न केवल इलाज की गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि समय और खर्च की भी बचत होगी। कार्यक्...