धनबाद, जनवरी 30 -- धनबाद। जिले में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के दूसरे चरण का ट्रायल (दूसरा मॉड्यूल) शुरू हो गया है। यह शुरुआत धनबाद सदर अस्पताल के दंत रोग विभाग की ओपीडी से की जा रही है। लैब को भी ऑनलाइन करने की दिशा में पहल हो रही है। अधिकारियों की मानें तो ट्रायल सफल होने के बाद उसका इस्तेमाल शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत अस्पतालों को पेपर लेस करने की दिशा में पहल हो रही है। पहले चरण (पहला मॉड्यूल) में धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल और सदर अस्पताल की ओपीडी में रजिस्ट्रेशन को ऑनलाइन किया गया। इसके तहत आभा मोबाइल ऐप से मरीज ओपीडी में रजिस्ट्रेशन कराते हैं, जिसे एक टोकन नंबर मिलता है। यह टोकन नंबर काउंटर पर बताते ही कर्मी उसे पर्ची प्रिंट करता है। मरीज को कतार में खड़ा नहीं होना पड़ता है। मरीज पर्ची ...