सहरसा, दिसम्बर 20 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। स्वास्थ्य क्षेत्र में सेवाएं प्रदान करने वाले सभी सरकारी एवं निजी संस्थानों के लिए आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत हेल्थ फैसिलिटी रजिस्ट्री पर पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है। इस संबंध में बिहार सरकार के स्वास्थ्य सचिव द्वारा निर्देश जारी किया गया है, जिसके तहत सभी निजी स्वास्थ्य संस्थानों का शत-प्रतिशत एचएफआर पंजीकरण सुनिश्चित किया जाना है। इसमें फार्मेसी, ओपीडी क्लिनिक, नर्सिंग होम, अस्पताल, पैथोलॉजी लैब सहित अन्य स्वास्थ्य संस्थान शामिल हैं। विभागीय निर्देश के आलोक में आयुष्मान भारत कार्यालय, जीएनएम स्कूल सहरसा में सिविल सर्जन कार्यालय, जिला क्रियान्वयन इकाई आयुष्मान भारत एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सहरसा के संयुक्त सहयोग से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता सिविल सर...