औरंगाबाद, मई 26 -- औरंगाबाद कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में सोमवार को डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में फॉलोअप और जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले में चल रही विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की गई। डीएम ने सभी विभागों को लंबित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के सख्त निर्देश दिए। बैठक में आयुष्मान भारत और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 26 से 28 मई तक चल रहे विशेष अभियान की समीक्षा की गई। डीएम ने प्रखंड नोडल अधिकारियों को आयुष्मान कार्ड निर्माण की प्रक्रिया पर नजर रखने और पात्र लाभार्थियों को लाभ सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। विभागवार योजनाओं की प्रगति का अवलोकन किया गया। जिला लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत लंबित परिवादों की समीक्षा में पाया गया कि सीपीग्राम्स से 3, ई-डैशबोर्ड पर...