नई दिल्ली, फरवरी 13 -- दिल्ली के मुख्य सचिव धर्मेंद्र ने नई सरकार के विकसित दिल्ली संकल्प पत्र-2025 विजन के अनुरूप वरिष्ठ अधिकारियों को अपने-अपने विभागों के लिए 100 दिन का ऐक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं। यह आदेश दिल्ली में भाजपा की अगुवाई वाली नई सरकार द्वारा विकसित दिल्ली संकल्प पत्र-2025 के साथ एक विजन निर्धारित करने के बाद आया है। इस ऐक्शन प्लान में 15 दिनों के भीतर, हर महीने और 100 दिनों के भीतर लक्ष्य हासिल करने को प्राथमिकता दी गई है। विभागों को अपने प्लान 13 फरवरी, 2025 तक सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) को प्रस्तुत करने होंगे। मीटिंग मिनट्स के अनुसार, "ऐक्शन प्लान में 15 दिन, महीने और 100 दिन के भीतर पूरे किए जाने वाले टारगेट पर फोकस किया जाना चाहिए। विभाग को 13 फरवरी तक जीएडी को ऐक्शन प्लान प्रस्तुत करने होंगे। अगर किसी ...