देहरादून, अगस्त 4 -- आयुष्मान बिल फर्जीवाड़े में वेलमेड अस्पताल की संलिप्तता सामने आई है। मुख्य चिकित्साधिकारी की जांच आख्या में वेलमेड अस्पताल के फर्जीवाड़े के तथ्यों की पुष्टि हुई है। डीएम सविन बंसल ने इस मामले में अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ क्लीनिकल एस्टेबलिश एक्ट अन्तर्गत कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सीएमओ से जांच रिपोर्ट मांगी है। जिलाधिकारी सविन बसंल की अध्यक्षता में सोमवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में जनता दरवार लगाकर जन समस्याएं सुनी गईं। जनता दरबार में पहुंचे अधिकांश फरियादियों ने भूमि और घरेलू विवाद के मामले, मुआवजा, आर्थिक सहायता, सड़क, पेयजल, एमडीडीए, नगर निगम, पुलिस, परिवहन, शिक्षा, रोजगार आदि से जुड़ी 116 समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखी। जिलाधिकारी ने अधिकांश शिकायतों का मौके पर निराकरण किया। जनसुनवाई में अरूण कुमार गोयल ...