नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- आयुष्मान खान की फिल्म थामा रिलीज हो गई है। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जो आयुष्मान की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म है। फिल्म ने पहले दिन 25 करोड़ कमाए। उनका यह मानना है कि उनके करियर की बेस्ट ओपनिंग न केवल उनकी जर्नी के लिए मान्यता है बल्कि यह उन मिथकों को भी दूर करती है कि दर्शक केवल दिवाली जैसे त्योहारों पर सीक्वल या सुपरस्टार फिल्में ही देखना चाहते हैं।थामा को मिल रहे रिस्पॉन्स पर बोले थामा को मिल रहे प्यार पर आयुष्मान ने कहा, 'मैं एक एंटरटेनर हूं तो मुझे अच्छा लग रहा है जो थामा को प्यार मिल रहा है। जब मेरे विजनरी प्रोड्यूसर दिनेश विजन ने मुझे बताया था कि थामा दिवाली पर रिलीज हो रही है। मैं काफी समय से चाहता था कि मेरे करियर में ऐसा हो।'कई धारणाओं को तोड़ा आयुष्मान ने आगे कहा, 'फर्स्ट डे को जो प्यार मिल रह...