कोडरमा, नवम्बर 17 -- चंदवारा। प्रखंड मुख्यालय परिसर में बीडीओ सुमित मिश्रा की अध्यक्षता में पीडीएस डीलरो, प्रज्ञा केंद्र संचालकों की एक बैठक हुई। बैठक का उद्देश्य जिले के लक्ष्य छुटे हुए करीब एक लाख 46 हजार लाभुक का अनुष्मान के लिए ई-केवाईसी करना है। इसके तहत चंदवारा प्रखंड में छूटे लाभुकों को इससे जोड़ना है। बैठक में एसएससी प्रबंधक मो. महबूब आलम, प्रफुल चौधरी, स्वास्थ्य विभाग, डीलर व प्रज्ञा केंद्र संचालक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...