प्रयागराज, जून 27 -- प्रयागराज। आयुष्मान कार्ड धारकों को कोई भी अस्पताल रविवार को भर्ती करने से मना नहीं कर सकता। यहां तक कि पहले से भर्ती मरीज के उपचार के लिए भी इंकार नहीं कर सकता। आयुष्मान के तहत पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज का लाभ कोई भी कार्ड धारक प्राप्त कर सकता है। वहीं यदि कोई अस्पताल रविवार को भर्ती करने व उपचार करने से मना करता है तो उसकी लिखित शिकायत सीएमओ कार्यालय स्थित आयुष्मान प्रकोष्ठ में की जा सकती है। यहां तक कि टोल फ्री नंबर और पोर्टल के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। डॉ. राजेश ने बताया कि यदि कोई मरीज आयुष्मान पैनल में शामिल सरकारी अस्पताल में भर्ती होता है तो उसे पांच दिनों में आयुष्मान कार्ड को प्रोसेस कराने का समय निर्धारित है। वहीं निजी अस्पताल में भर्ती होने पर दो दिन में ही आयुष्मान कार्ड प्रोसेस करान...