लखनऊ, मार्च 6 -- इंदिरा नगर के एक निजी अस्पताल ने आयुष्मान योजना के पात्र बुजुर्ग मरीज से इलाज के नाम पर ढाई लाख रुपए से अधिक वसूल लिए। परिवारीजनों ने अस्पताल के कर्मचारियों को बुजुर्ग मरीज का आयुष्मान कार्ड दिया, लेकिन अस्पताल में आयुष्मान कार्ड से नि:शुल्क इलाज करने से साफ इंकार कर दिया गया। पीड़ित परिवारीजनों ने परिचितों से उधार रुपए मांगकर जमा किए तब बुजुर्ग का इलाज अस्पताल में हो सका। पीड़ित ने मामले की ​शिकायत डिप्टी सीएम और सीएमओ से की है। कमेटी गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जानकीपुरम विस्तार सेक्टर छह निवासी हरिराम पांडेय (75) आयुष्मान योजना के कार्डधारक हैं। हरिराम के मुताबिक तीन नवंबर की रात अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। वह चलने-फिरने में असमर्थ हो गए। हालत गंभीर होने पर परिवारीजनों ने इंदिरा नगर ​स्थित सीएनएस हॉ​स्पिटल...