श्रावस्ती, सितम्बर 17 -- श्रावस्ती,टीम। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर जिले भर के आयुष्मान केन्द्रों में मेडिकल कैंप का शुभारंभ किया गया। यह कैंप दो अक्टूबर तक लगातार आयुष्मान केन्द्रों में लगाया जाएगा और लोगों का इलाज किया जाएगा। मेले में पहुंचकर मरीजों ने परीक्षण कराकर दवाएं लीं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरसिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत 17 सितम्बर से दो अक्टूबर तक अभियान चलाया जाएगा। जिसका शुभारंभ 17 सितम्बर को किया गया। सीएचसी अधीक्षक डा प्रवीण कुमार ने बताया कि 19 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरसिया में स्वास्थ्य मेगा मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अमित सिंह ब्लॉक प्रमुख सिरसिया, उप मुख्...