बाराबंकी, नवम्बर 7 -- कोठी। सिद्धौर ब्लॉक क्षेत्र में बने आयुष्मान आरोग्य मंदिर, हेल्थ वेलनेस सेंटर और उपस्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति दयनीय है। जिसमें अधिकांश स्वास्थ्य केंद्र बदहाली है। जिनमें नए बने आयुष्मान आरोग्य मंदिर भी शामिल हैं। गुरुवार को ऐसा ही हाल पकरिहा मजरे जरगावां स्थित आयुष्मान केंद्र है। इस केंद्र के आसपास गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इसके नजदीक ही एक पुराना खंडहर उपस्वास्थ्य केंद्र भी मौजूद है। जो लापरवाह ठेकेदारों के कारण इस आयुष्मान केंद्र का मुख्य द्वार सड़क की ओर पूर्व दिशा में बनाने के बजाय पश्चिम दिशा में खंडहर की ओर बना दिया गया है। इससे लाभार्थियों को समस्या है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...