आगरा, सितम्बर 23 -- आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को सात वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में मंगलवार को सीएमओ कार्यालय सभागार में आयुष्मान भारत दिवस मनाया गया। इस दौरान योजना की सात वर्ष की उपलब्धियों को गिनाया गया। साथ ही जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हॉस्पीटल प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र दिए गए। कार्यक्रम के शुभारंभ की औपचारिकताएं अध्यक्षता कर रहे अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ ने पूरी की। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अस्पताल के प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र दिए। 70 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिक राजेश कुमार मिश्रा को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया। आयुष्मान भारत योजना कासगंज के डीजीएम संजय दीक्षित ने संचालन करते जनपद में आयुष्मान भारत योजना की सात वर्ष की उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्ह...