किशनगंज, मई 30 -- बहादुरगंज, निज संवाददाता। आयुष्मान कार्ड से वंचित लाभुकों को चिन्हित कर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए नगर एवं ग्रामीण स्तर पर विशेष शिविर लगाया जा रहा है। डीएम के निर्देश पर आयुष्मान कार्ड से वंचित लाभुकों को नि:शुल्क कार्ड बनाने के मद्देनजर नगर पंचायत स्थित सभी वार्डों एवं प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों में विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है। आयुष्मान लाभ से आच्छादित परिवार को किसी भी तरह की गहन चिकित्सा के लिए पांच लाख रुपए का नि:शुल्क इलाज से जुड़े प्रावधान की व्यवस्था बहाल है। सरकार के उक्त वरदानी योजना का लाभ जरूरतमंद को मिल सके, इसके लिए आयुष्मान कार्ड से वंचित लाभुकों के लिए विशेष शिविर आयोजित कर नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य प्रगति पर है। गुरुवार को नप बहादुरगंज अंतर्गत वार्ड संख्या सात में आयुष्मान कार्ड बनाने...