औरैया, जनवरी 20 -- सहार, संवाददाता। सहार ब्लॉक परिसर में मंगलवार को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को योजना से जोड़ने और उनका कार्ड बनवाने को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक जिलाधिकारी के निर्देश पर आयोजित की गई, जिसमें स्वास्थ्य एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह ने अधिकारियों और कार्यकर्ताओं को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि आयुष्मान योजना के किसी भी पात्र व्यक्ति का कार्ड बिना बने नहीं रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि पंचायत सहायकों को अपने क्षेत्रों में आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से घर-घर संपर्क कर पात्र परिवारों की पहचान कर कार्ड बनवाने होंगे। इस कार्य को तय समयसीमा में पूर्ण करने पर जोर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि योजना गरीब व ...