बेगुसराय, सितम्बर 22 -- बरौनी। बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में लगभग चार करोड़ से अधिक लाभुकों को आयुष्मान कार्ड बनाकर बिहार में एक नया कीर्तिमान अवश्य रचा है। हालांकि चार लाख से अधिक पेंशनधारियों को इस लाभ से वंचित कर रखा गया है। बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के अधिकारी सह प्रथम अपीलीय प्राधिकार शैलेश चंद्र दिवाकर ने शोकहारा निवासी आरटीआई एक्टिविस्ट गिरीश प्रसाद गुप्ता द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में बताया है कि सरकारी सेवा निवृत पेंशनधारियों को आयुष्मान योजना में शामिल करने संबंधी वर्तमान में कोई अधिसूचना नहीं है। उन्होंने आगे बताया कि बिहार में आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण यानी एनएचए भारत सरकार, नई दिल्ली के द्वारा दिये गये दिशा निर्देश के अनुसार ही बनाया जाता है। आवेदक गुप्ता ने बताया की उन...