बोकारो, सितम्बर 28 -- कसमार प्रखंड के बगदा पंचायत के भवानीपुर गांव निवासी प्रभाष नायक की पत्नी किरण देवी की बच्चेदानी का ऑपरेशन नहीं होने से दिनोदिन स्थिति बिगड़ती जा रही है। प्रभाष नायक उर्फ सुभाष घांसी अत्यंत गरीब है। वह नुक्कड़ नाटक टीम में नाल बजाकर किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण करता है। इस परिस्थिति में अपनी पत्नी की जान कैसे बचाये, यह उसके लिए एक चुनौती बन गयी है। प्रभाष ने बताया कि उसके पास आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड तो है, लेकिन आयुष्मान कार्ड में जिन बीमारियों का इलाज व ऑपरेशन होता है, उस सूची में फिलहाल बच्चेदानी का ऑपरेशन व इलाज सूची से बाहर है, जिसके कारण वह कई अस्पताल का चक्कर काटकर परेशान हो चुका है। उन्होंने कई निजी अस्पताल में भी संपर्क किया तो लगभग 50 हजार रुपये ऑपरेशन व दवा का खर्च की बात सुनकर शांत हो गया है। प्रभाष ने ब...