कन्नौज, नवम्बर 4 -- तालग्राम, संवाददाता। गरीब और जरूरतमंद मरीजों के लिए बड़ी राहत की खबर है। अब आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों को दवा के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालग्राम में आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज कराने वाले मरीजों को अब दवा की सुविधा भी पहले से बेहतर मिलेगी। अगर किसी मरीज को डॉक्टर द्वारा लिखी गई ऐसी दवा या इंजेक्शन की जरूरत पड़ती है जो अस्पताल में उपलब्ध नहीं है तो अब उसे बाहर की मेडिकल दुकान से पैसे खर्च कर दवा नहीं खरीदनी पड़ेगी। मरीज अपना आयुष्मान कार्ड दिखाकर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र से वह दवा नि:शुल्क प्राप्त कर सकेगा। सीएचसी तालग्राम के चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुमारिल मैत्रेय ने बताया कि यह सुविधा आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों को उपचार में आसानी और राहत देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। ...