चतरा, जून 17 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के पंचायत सचिवालय गिद्धौर में सोमवार को आयुष्मान कार्ड के साथ-साथ राशन कार्ड में शुद्धिकरण एवं नाम जोड़ने को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का विधिवत शुरुआत प्रमुख अनीता यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव, अंचल अधिकारी अनंत शयनम विश्वकर्मा व मुखिया निर्मला देवी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। शिविर में 45 लाभुक का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। जबकि 42 लाभुको का राशन कार्ड में शुद्धिकरण के साथ-साथ नाम जोड़ा गया। इस प्रकार 38 लोगों का एनीमिया जांच किया गया। बताया गया कि यह शिविर विशेष कर आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर आयोजित किया जा रहा है। ताकि कोई भी जरूरतमंद इलाज से वंचित न रह पाए। साथ ही साथ राशन कार्ड में शुद्धिकरण एवं नाम जोड़ने की प्रक्रिया की जा रही है। ताकि लोगों को उचित लाभ मि...