कानपुर, दिसम्बर 1 -- आयुष्मान भारत विशेष अभियान में कानपुर नगर प्रदेश में अव्वल स्थान पर चल रहा है। 25 नवंबर से 25 दिसंबर तक चलने वाले अभियान के तहत जिले से अब 3589 आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। अप्रूव्ड कार्डों की संख्या के आधार पर कानपुर नगर इस समय प्रदेश में शीर्ष पर है। वहीं, महराजगंज 2,619 स्वीकृत कार्डों के साथ दूसरे और हरदोई 2,397 स्वीकृत कार्डों के साथ तीसरे स्थान पर है। इसी तरह, कुशीनगर में 2,175, खीरी में 1826, प्रतापगढ़ में 1491, एटा में 1449, बागपत में 1542, बरेली में 1434, सुल्तानपुर में 1092, सीतापुर में 1252 और मुरादाबाद में 1240 आयुष्मान कार्ड स्वीकृत किए गए हैं। कानपुर में इस विशेष अभियान के तहत छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को योजना से जोड़ने के लिए रोजाना 67 कैम्प लगाए जा रहे हैं। जिनमें 22 कैम्प ग्रामीण और 45 कैम्प नगरीय क्...