पटना, दिसम्बर 16 -- आयुष्मान कार्ड से मरीजों को इलाज की सुविधा देने के लिए 54 नए अस्पतालों को जोड़ा गया है। बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत इन 54 निजी अस्पतालों के चिकित्सकों को पटना में प्रशिक्षित किया। कार्यशाला का उद्घाटन करने के बाद समिति के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी शशांक शेखर सिन्हा ने अस्पतालों को निर्देश दिया कि उक्त योजना के तहत सभी नागरिकों को निःशुल्क, सुलभ और गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करें। सरकार की इस पहल को और अधिक प्रभावी बनाएं। इस दौरान योजना के तहत दी जाने वाली सुविधाओं और तकनीकी जानकारी दी गई। मौके पर शैलेश चंद्र दिवाकर, डॉ. आलोक रंजन, संतोष कुमार झा, डॉ. नीरज कुमार सिंह, रितेश कुमार मिश्र आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...