फिरोजाबाद, नवम्बर 22 -- फिरोजाबाद। आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर शासन द्वारा 25 नवंबर से 25 दिसंबर तक व्यापक रूप से अभियान चलाया जाएगा। इस संदर्भ में मुख्य सचिव ने मंडलायुक्त, जिलाधिकारी के अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र जारी करते हुए निर्देश जारी किए हैं। पत्र में आधा दर्जन से अधिक विभागों की जिम्मेदारियां को भी सुनिश्चित करते हुए उन्हें अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य सचिव एसपी गोयल द्वारा जारी किए गए पत्र में कहा है आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर 25 नवंबर से 25 दिसंबर तक व्यापक रूप से अभियान चलाया जाए। प्रस्तावित अभियान आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत चलाई जाने वाली इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के अलावा सात अन्य विभाग इसमें सहयोग करेंगे। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि कौन-कौन अधिकारी किस-किस के साथ कार...