बलिया, जनवरी 20 -- बलिया, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति/शासी निकाय की बैठक मंगलवार को हुई। इस दौरान जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने जिले की स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की। कहा कि मंडल स्तर पर किसी भी प्रकार की खराब स्थिति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने जिला अस्पताल में सीटी स्कैन एवं एक्स-रे मशीनों के संचालन और उनकी कार्य क्षमता की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि जिला अस्पताल के लिए एक सीटी स्कैन और दो एक्स-रे मशीनों के लिए शासन को मांगपत्र भेजें। उन्होंने सभी (सीएचसी/पीएचसी) में स्थापित एक्स-रे मशीनों के संचालन तथा वहां उपलब्ध जांच सुविधाओं की समीक्षा किया। डीएम को बताया गया कि सभी सीएचसी/पीएचसी पर जनरेटर चालू स्थिति में हैं तथा 25 किलोवाट के जनरेटर...