फिरोजाबाद, जनवरी 28 -- आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड दिलाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। लक्ष्य पूरा होने तक सभी प्रकार के अवकाश पर रोक लगा दी गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जब तक शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा नहीं हो जाता तब तक अभियान लगातार जारी रखा जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रामबदन राम ने बताया कि शासन द्वारा स्पष्ट किया है कि हर हाल में पात्र लाभार्थियों तक आयुष्मान कार्ड पहुंचाए जाएं। जिन लोगों के नाम सूचीबद्ध है उनको तत्काल प्रभाव से कार्ड बनाएं तथा उन्हें सूचना देकर कार्ड दिए जाएं। उन्होंने कहा कि इस कार्ड में एएनएम तथा आशा कार्यकर्ताओं की मदद ली जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा है कि जो व्यक्ति 70 साल से अधिक हो चुका है उसको बिना सूची के ही तत्काल प्रभ...