बदायूं, अप्रैल 23 -- बदायूं, संवाददाता। पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस योजना के तहत उत्तरप्रदेश राज्य के सरकारी सेवकों एवं सेवानिवृत्त सररकारी सेवकों व उनके आश्रितों के कैशलेस चिकित्सा को लेकर आयुष्मान कार्ड बनाये गये। इसके लिए तीन दिवसीय शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। जिनके बीच आधार कार्ड अड़चन बनी रही। इसको वजह से कुछ लोगों को लौटना भी पड़ा कुछ के फिंगर प्रिंट कामयाब हुए तो कार्ड बनाए गए। मंगलवार को विकास भवन सभागार में शिविर का शुभारंभ किया गया। यहां राजकुमार शर्मा सेवानिवृत्त राज्य कर अधिकारी और संयुक्त राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार मार्य के नेतृत्व में शिविर चलाया गया। योजना केतहत उत्तर प्रदेश राज्य के सरकारी सेवकों, सेवा निवृत्त सरकारी सेवकों एवं उनके आश्रितों के कैशलेस चिकित्सा कार्ड की प्रक्रिया ...