मधेपुरा, मई 26 -- उदाकिशुनगंज एक प्रतिनिधि। आयुष्मान कार्ड बनाये जाने को लेकर प्रखंड सभागार में बीडीओ गुलज़ारी कुमार पंडित की अध्यक्षता में प्रखंड के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ एक विशेष बैठक आयोजित की गई।ज्ञात हो कि आगामी 26 से 28 मई तक आयुष्मान कार्ड बनाए जाने को लेकर विशेष के कैंप का आयोजन किया जा रहा है। बैठक के दौरान बीडीओ गुलज़ारी कुमार पंडित ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने में सभी का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि सरकार की इस लाभकारी योजना की जानकारी सभी अधिकारी जनप्रतिनिधि व पीडीएस विक्रेता अपने स्तर से छूटे हुए लाभुकों को जागरूक करते हुए उनका आयुष्मान कार्ड बनवाने में सहयोग करें। बीडीओ ने कहा कि आयुष्मान भारत और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत लगने वाले इन शिविरों का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को योजना का लाभ दिलान...