बिहारशरीफ, नवम्बर 21 -- आयुष्मान कार्ड बनाने में 73 फीसदी के साथ अरवल अव्वल, तो अररिया फिसड्डी पटना से एक पायदान ऊपर 18वें पर नालंदा, तो शेखपुरा 16वें नंबर पर 50 फीसदी से अधिक उपलब्धि वाले महज 11 जिले राज्य औसत 45.1 फीसद उपलब्धि से गया, मुजफ्फरपुर समेत पीछे रहे 16 जिले फोटो : हेल्थ कार्ड : सदर अस्पताल में आयुष्मान कार्ड अभियान की मॉनिटरिंग करतीं जिला कार्यक्रम समन्वयक शबनम व अन्य। फाइल फोटो बिहारशरीफ, निज संवाददाता। आयुष्मान योजना से जिले की 26 लाख 28 हजार 220 लोगों को जोड़ने का लक्ष्य है। इसके लिए कैंप के माध्यम से लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। इस योजना से 70 साल से अधिक उम्र के सभी वर्ग के लोगों के साथ ही आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका व भवन निर्माण से जुड़े लोगों को भी इस योजना से जोड़ दिया गया है। इस आयुष्मान कार्ड क...