सहारनपुर, अप्रैल 28 -- सहारनपुर वरिष्ठ नागरिकों के लिए चलाई जा रही 'आयुष्मान वय वंदना योजना' के अंतर्गत सहारनपुर ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जिले ने महाराजगंज को पीछे छोड़ते हुए सूबे में चौथा स्थान प्राप्त कर लिया है। मेरठ ने भी अपनी रैंक सुधारते हुए दसवां स्थान हासिल किया है। सहारनपुर में अब तक कुल 28,377 वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। आयुष्मान वय वंदना योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा 29 अक्टूबर 2024 को की गई थी। इसका उद्देश्य 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के नागरिकों को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करना है। योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को विशेष स्वास्थ्य कार्ड जारी किए जा रहे हैं, जिनके माध्यम से वे देशभर के निजी और सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। प्रदेशभर में अब तक करीब 10,29,263 वय वंदन ...