मुजफ्फरपुर, मई 27 -- मुजफ्फरपुर, हिटी। जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने के तीन दिवसीय अभियान के पहले दिन सोमवार को ही वसूली का मामला सामने आया। कांटी प्रखंड की लसगरीपुर पंचायत भवन व हरि सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छपरा स्थित केंद्र पर डीएम के निरीक्षण के दौरान प्रतिनियुक्त सीएससी कर्मी द्वारा अवैध वसूली की शिकायत की गई। बीडीओ की जांच में मामला सही पाया गया। डीएम के निर्देश पर बीडीओ ने ग्राहक सेवा केंद्र राहुल इंटरप्राइजेज गोदाईपुर फुलकाहां के सीएससी संचालक के खिलाफ पानापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इधर, अभियान के पहले दिन महज सात हजार आठ सौ पच्चीस आयुष्मान कार्ड बनाए गए। यह अभियान 28 मई तक चलेगा। जिला समन्वयक के अनुसार तीन दिनों में कुल 4,32,923 कार्ड बनाने का लक्ष्य है। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने शाम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सभी ब...