कन्नौज, मई 3 -- कन्नौज, संवाददाता। डीसीपीएम आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की रोजाना समीक्षा करें। 15 दिन के अन्दर कार्य में सुधार न आने पर डीसीपीएम की संविदा निरस्त करायी जाए। यू-विन पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं एवं नये जन्में बच्चों तथा वैक्सीनेशन कार्य की फीडिंग शत-प्रतिशत होनी चाहिए। 1 अप्रैल से 20 अप्रैल तक 960 जन्में बच्चों के सापेक्ष 928 की फीडिंग यू-विन पोर्टल पर हुई है। शेष 32 बच्चों की फीडिंग जल्द करा दी जाए। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के पूर्व ही न्यू बार्न बेबी का यू-विन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से करा दिया जाए। यह निर्देश जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में यू विन पोर्टल एवं आयुष्मान कार्ड की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक 70प्लस के आयुष्मान कार्ड बनाये...