दरभंगा, दिसम्बर 20 -- बहेड़ी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहेड़ी में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी शिल्पी कुमारी की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में औषधालय सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की गई। आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड निर्माण की प्रगति की समीक्षा के दौरान बताया गया कि प्रखंड में अब तक लगभग 50 प्रतिशत कार्ड बनाए जा चुके हैं। शेष लक्ष्य को आगामी तीन माह में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस पर बीडीओ ने संबंधित कर्मियों को कार्ड बनाने की गति तेज करने का निर्देश देते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में औषधालय परिसर को अतिक्रमणमुक्त कराने और अवैध वाहन पार्किंग पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया। एपीएचसी एवं स्वास्थ्य उपकेंद्रों में संचालित स्वास्थ्य सेवाओ...