मधुबनी, जून 29 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। आयुष्मान भारत के लाभार्थियों के कार्ड के लिए जिले में अब प्रत्येक माह एस-ड्राइव के तहत लोगों का कार्ड बनाया जाएगा। इस ड्राइव (विशेष अभियान) का आयोजन स्वास्थ्य विभाग की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक से पूर्व के सप्ताह में किया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार ने बताया कि डीएम आनंद शर्मा ने समीक्षा बैठक के दौरान निर्देशित किया कि आशा कार्यकर्ता अपने आईडी से डोर टू डोर पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाएंगी। सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,अनुमंडलीय अस्पताल तथा जिला अस्पताल के डिजिटल काउंटर पर भी डाटा ऑपरेटर एवं आयुष्मान मित्र द्वारा प्रत्येक दिन 11 बजे दिन से 4 बजे तक आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। सीएससी से भी कार्ड बनाया जा रहा है। जिला कार्यक्रम समन्वयक आयुष्मान भारत प्रिय रंजन ने बताया कि जि...