बेगुसराय, जुलाई 27 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। आयुषमान कार्ड बनाने से लेकर लाभ देने के मामले में बेगूसराय को बिहार में चौथा स्थान मिला है। बेगूसराय में अबतक एक लाख 18 हजार 716 आयुष्मान कार्ड बनाये गये हैं जबकि 2,43,290 कार्ड बनाने के साथ दरभंगा पहले स्थान पर रहा। मुजफ्फरपुर 1,25, 283 दूसरे, वैशाली 1,22, 200 कार्ड के साथ तीसरे व मधुबनी 1,18,335 आयुष्मान कार्ड बनाकर पांचवें स्थान पर रहा। यह आंकड़ा एक अप्रैल 2025 से 14 जुलाई 2025 तक आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले को लेकर है। स्वास्थ्य विभाग ने 26 जुलाई को जिलावार रैंकिंग जारी की है। जारी की गयी रैकिंग व आंकड़ें के अनुसार जिले में 19 पब्लिक हॉस्पिटल, 31 निजी क्लीनिक में आयुषमान कार्ड का लाभ लोगों को मिल रहा है जबकि 10 प्रक्रियाधीन है। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से लाभार्थियों को सरकारी व निजी अस...