बागपत, जनवरी 14 -- बागपत। जिलाधिकारी अस्मिता लाल की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक हुई। स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। फरवरी माह से जनपद में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम संचालित होगा। आयुष्मान भारत की समीक्षा कर आंगनबाड़ियों एवं सफाई कर्मचारियों के आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाने के निर्देश दिए। झोलाछाप चिकित्सकों पर प्रभावी कार्रवाई करने को कहा गया। निर्माणाधीन क्रिटकल केयर यूनिट के निरीक्षण एवं कार्य में पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्धता सुनिश्चित लड़ने हेतु सीडीओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रत्येक ब्लॉक में कौन से रोग अधिक आ रहे हैं, इसका विश्लेषण कर उसके अनुसार प्रभावी मॉनिटरिंग कर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया जाए। इस अवसर पर स...