दरभंगा, अगस्त 31 -- दरभंगा। आयुष्मान कार्ड निर्माण में दरभंगा जिला राज्य में चौथे स्थान पर है। जिले में अगस्त माह में कुल 17 लाख 46 हजार 770 आयुष्मान कार्ड बनवाया गया है। सिविल सर्जन ने बताया कि जिले ने राज्य में नौवें पायदान से चौथे पायदान पर जगह बना ली है। सिंहवाड़ा की छह, बहादुरपुर की सात, केवटी की 16 एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी की 12 आशा कार्यकर्ताओं के इस कार्यक्रम में रुची नहीं लेने की बात सामने आई है। इन सभी आशा कार्यकत्ताओं पर कार्रवाई के लिए नियमानुसार चयन मुक्ति की अनुशंसा की है। डीएम ने अनुशंसित आशा कार्यकर्ताओं को एक अंतिम चेतावनी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...