बलिया, दिसम्बर 12 -- बलिया। जिले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत 25 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया जायेगा। सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल इस योजना के तहत पात्र परिवारों के प्रत्येक सदस्य का आयुष्मान कार्ड बनवाया जाना अनिवार्य है। जिला प्रशासन के अनुसार कई ऐसे लाभार्थी परिवार हैं, जिनमें किसी एक सदस्य का ही कार्ड बना है या कई सदस्यों के कार्ड अभी तक जारी नहीं हुए हैं। जिले में अब भी बड़ी संख्या में पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने शेष है। साथ ही 70 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों का शतप्रतिशत पंजीकरण जरूरी है। पात्र लाभार्थी अपने कार्ड आयुष्मान ऐप, सूचीबद्ध चिकित्सालयों और जन सेवा केंद्रों के माध्यम से बनवा सकते हैं। अभियान के दौरान विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाए जा...