फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 12 -- फर्रुखाबाद। डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी ने आयुष्मान कार्ड बनाने पर हो रही लापरवाही पर नाराजगी जतायी। कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने को स्वास्थ्य कर्मियों की जिम्मेदारी निर्धारित करें। कलेक्ट्रेट सभागार में उन्होंने निर्देशित किया कि आशा, एएनएम, सीएचओ, संगिनी समेत 500 कर्मी आयुष्मान कार्ड बनाने को नियुक्त हैं। इसके बाद भी अपेक्षित संख्या में आयुष्मान कार्ड नहीं बनाए जा रहे हैं। 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति स्वयं आनलाइन अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। उन्होंने सीएमओ, एसीएमओ को निर्देश दिये कि इसमें सुधार लाया जाए। साथ ही रोजाना इसकी समीक्षा करें। वहीं युवा दिवस के उपलक्ष्य में डीएम ने कहा कि स्वामी विवेकानंद हमारे प्रेरणाश्रोत हैं। सीडीओ विनोद कुमार गौड़ आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...