खगडि़या, मई 28 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि आयुष्मान कार्ड सुलभता से बन सके, इसके लिए मानसी प्रखंड अंतर्गत माध्यमिक विद्यालय, छोटी बलहा में मंगलवार को दूसरे दिन भी शिविर लगाया गया। दूसरे दिन मानसी बीडीओ राजीव कुमार ने शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने वीएलई अजीत कुमार को निर्देश दिया कि पात्र परिवारों का अवश्य रूप से आयुष्मान कार्ड बने। बलहा पंचायत के करीब आठ वार्डों के पात्र परिवार के सदस्य शिविर में पहुचें। लोगों ने बताया छोटी बलहा में शिविर लगाने से लोगों को सुविधा हो रही है। वही कई महिलाओ ने कहा कि गांव में शिविर लगने से काफी सहूलियत है। इस मौके पर किसान सलाहकार संदीप दास, संतोष चैरिटेबल ट्रस्ट के संतोष कुमार, आंगनबाड़ी सेविका शोभा देवी, विकास मित्र शंभू सदा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...