रांची, जून 18 -- खलारी, संवाददाता। आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर बेंती पंचायत सचिवालय में बुधवार को शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में करीब 100 लोगों का आवेदन फार्म जमा किया गया। आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर आयोजित शिविर में सुबह से ही पंचायत सचिवालय में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई, बाद में कंप्युटर ऑपरेटर के आने के बाद सभी लोगों का आवेदन फार्म बारी- बारी से जमा किया गया। इस अवसर पर बेंती पंचायत की मुखिया सरिता देवी, पंचायत समिति सदस्य कुमारी अनुप्रिया, पंचायत सचिव जयपाल टोपनो, वीएलई- रोहित कुमार, दिलीप कुमार, हॉस्पिटल स्टाफ-जानकी महतो, ब्लॉक सुपरवाइजर अपर्णा, आंगनबाड़ी सेविका रीना देवी, किरण देवी सुशीला देवी,ललिता देवी,गीता देवी,उर्मिला देवी, जनवितरण प्रणाली से जयप्रकाश साव, समाज सेवी गणेश भुइयां समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हि...