अररिया, मई 25 -- पलासी, (ए.सं)। प्रखड मुख्यालय स्थित सभागार में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों व कर्मियों की बैठक में 26 मई से 28 मई तक विशेष अभियान के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने पर चर्चा की गयी। अध्यक्षता प्रभारी बीडीओ परवेज़ आलम ने की। बैठक में विकास मित्र, पीआरएस, आवास सहायक को अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान प्रभारी बीडीओ श्री आलम ने बताया कि इस योजना के तहत राशन कार्ड धारक परिवार व 70 वर्षीय से अधिक उम्र के लाभार्थियों को प्रत्येक वर्ष पांच तक की नि:शुल्क इलाज कराने की व्यवस्था है। उन्होंने ने बताया कि विशेष शिविर में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आशा कार्यकर्ता व जीविका दीदी स्थानीय निकाय वार्ड कार्यालय में सभी पंचायत भवन में पंचायत राज कार्यपालक में, महादलित टोला में विकास मित्र अन्य स्थानों पर आयुष्मान...