जहानाबाद, मई 26 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड मे आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सभी पंचायतो में सोमवार से तीन दिवसीय शिविर की शुरुआत की गई। पहले दिन सरवर स्लो चलने के कारण कार्ड बनाने का काम घीमा रहा। तीन बजे तक पूरे प्रखंड में 500 कार्ड ही बन सका था। सरकार के निर्देशानुसार सभी पात्र लोगों का आयुष्मान कार्ड बनवाने का निर्देश है। इसके लिए राशन कार्ड धारक से भी लोग एवं 70 वर्ष के ऊपर के सभी नागरिक पात्र हैं। प्रखंड में करीब 40 हजार लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। इस संबंध में बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि बहुत से लोग दूसरे जगहों पर रह रहे हैं इसके कारण लक्ष्य पूरा करने में परेशानी हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...