बेगुसराय, मई 25 -- बछवाड़ा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा में रविवार को जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका व आशा कर्मियों को आयुष्मान कार्ड बनाने की ट्रेनिंग दी गई। प्रशिक्षण में सभी कर्मियों को मोबाइल एप संचालन करने के तौर तरीके बताए गए। बीसीएम प्रियंका कुमारी व कार्यपालक सहायक कन्हैया कुमार ने बताया कि 26 से 28 मई तक जन वितरण प्रणाली विक्रेता, आंगनबाड़ी सेविका, आशा एवं जीविका दीदी के द्वारा राशन कार्ड में दर्ज वैसे लाभुक जिन्हें अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनाया जा सका है, 70 वर्ष से अधिक की वृद्ध महिला- पुरुष का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...