बिहारशरीफ, मई 26 -- आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 265 केंद्रों पर 3 दिवसीय अभियान शुरू 20 ब्लॉक डाटा ऑपरेटरों को लगाया गया है इस अभियान में 1.46 लाख कार्ड बनाने का लक्ष्य प्रखंड कार्यालय और अस्पतालों में भी बनाया जा रहा कार्ड फोटो : बिंद कार्ड : बिन्द पंचायत सरकार भवन में सोमवार को लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाते कर्मी। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान टीम। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिला के 265 केंद्रों पर सोमवार को तीन दिवसीय अभियान शुरू हुआ। इस अभियान में 20 ब्लॉक डाटा ऑपरेटरों को लगाया गया है। इस अभियान में एक लाख 46 हजार लाभुकों का कार्ड बनाने का लक्ष्य है। सरमेरा, बिंद, बिहारशरीफ समेत अन्य प्रखंड मुख्यालयों और अस्पतालों में भी यह अभियान चला। बिंद में 53 लाभुकों का कार्ड बनाया गया। बिंद के लोदीपुर, बिन्द समेत सभी सात पंचायतों में शिविर लगाकर लोगो...