भभुआ, मई 25 -- पेज चार की एक नजर खबर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 26से 28तक चलेगा विशेष अभियान भभुआ। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन अरोग्य योजना तथा 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी नागरिकों आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु 26 से दिनांक 28मई तक विशेष अभियान का आयोजन जिले के पंचायत, गांव, नगर निकाय स्तर पर किया जाना है। जिसमें आशा कार्यकर्ता के द्वारा घर घर व महादलित टोला में विकाश मित्र के द्वारा तथा कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड निर्माण किया जाएगा । जिसके लिए जिला पदाधिकारी सावन कुमार के द्वारा संबंधित अधिकारी/ कर्मी को समीक्षा/ समन्वय बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। उक्त अभियान के तहत 54हजार लाभार्थियो को आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य है। उक्त आशय की जानकारी डीपीसी मनीष देव ने बताया। हि.प्र. बेमौसम की रिम...