छपरा, मई 25 -- वसुधा केंद्र के अलावा खुद के मोबाइल से भी बन सकता है कार्ड तीन दिन के विशेष अभियान में अधिक से अधिक कार्ड बनाने का लक्ष्य हरेक प्रखंड को 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का मिला टास्क छपरा ,नगर प्रतिनिधि। जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सोमवार से तीन दिन के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। 26 से 28 मई तक चलने वाले इस अभियान की सफलता के लिए डीएम अमन समीर ने जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को विशेष दिशा- निर्देश जारी कर निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया। डीएम ने अधिकारियों से कहा कि इस अभियान के दौरान अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है, ताकि आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ सभी योग्य लाभार्थियों तक पहुंचाया जा सके। साथ ही 70 वर्...